चंदौली

चंदौली। महाशिवरात्रि पर मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़


सकलडीहा। महाशिवरात्रि पर चतुर्भुजपुर कॉलेश्वर मंदिर के समीप तीन दिवसीय मेला का आयोजन होता है। रविवार को दूसरे दिन मेला में दर्शन पूजन के साथ खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ा। इस दौरान मेला में परिवार के साथ पहुंचे बच्चों ने झूला सहित अन्य खेलकूद का आनंद उठाया। वही कोतवाली पुलिस पूरे दिन मेला में सुरक्षा को लेकर डटी रही। काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट से संबद्ध चतुर्भुजपुर कस्बा के स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव का प्राचीन मंदिर है। यहां पर प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि पर तीन दिवसीय मेला और शिवबारात निकलता है। दूसरे दिन मेला में हजारों की सख्या में ग्रामीण अंचल की महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ा। मेला मे स्वनिर्मित लकड़ी की खिलौना से लेकर ओखली, मूसर, पत्थर की सील लोढ़ा, चक्की सहित अन्य समान खरीदारों की भीड़ लगी रही। मेला में बच्चों ने झूला और चरखी का आनंद उठाया। बच्चों ने खूब चाट पकौड़ी के साथ गुड़हवा जलेबी का स्वाद लिया। मेला में एसडीएम मनोज पाठक सीओ राजेश कुमार राय कोतवाल अनिल कुमार पांडेय पुलिस फोर्स के साथ चक्रमण करते रहे।