चंदौली। जिला मुख्यालय के जीटी रोड जगदीश सराय स्थित मैक्सवेल स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज में फ्रेसर पार्टी का अयोजन किया गया। फ्रेसर पार्टी के मुख्य अतिथि मुगलसराय भाजपा विधायक रमेश जायसवाल व विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व माता सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश जायसवाल ने कहा कि फ्रेशर पार्टी से बच्चों के व्यक्तित्व का चौमुखी विकास होता है। इसलिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कालेज के डायरेक्टर डॉ केएन पांडे द्वारा चंदौली जनपद में चिकित्सा के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बच्चे जब यहां से निकल कर पूरे देश में या विदेशों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे तो जनपद का नाम रोशन होगा। वहीं विशिष्ट अतिथि संजय सिंह बबलू ने कहा कि पहले की शिक्षा और अब की शिक्षा में काफी परिवर्तन आ गया है। पहले हम लोगों के समय में शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्रों द्वारा बहुत ज्यादा प्रयास नहीं किए जाते थे लेकिन वर्तमान समय में सरकार के साथ-साथ निजी क्षेत्र द्वारा भी शिक्षा के उन्नति में भरपूर भूमिका निभाई जा रही है। उसी भूमिका का निर्वहन मैक्सवेल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा किया जा रहा है और मुझे यह कहते हुए अति प्रसन्नता हो रही है कि चंदौली जैसे अति पिछड़े जनपद में डॉक्टर के एन पांडे व उनकी टीम द्वारा बच्चों के चौमुखी विकास किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि हमने अति विकट कोविड काल भी देखा जिसमें डॉक्टर केवल कुछ क्षणों के लिए मरीजों के पास आते थे उसके बाद ऐसे विद्यालयों से निकले नर्सिंग स्टाफ ही लोगों की सेवा में दिन.रात तत्पर रहें। इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल डा आर प्रमिला ने कॉलेज के विशेषताओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, श्रीराम द्विवेदी, जितेंद्र पांडेय, डॉ महेंद्र नाथ पांडे आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कालेज के छात्र.छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए। धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज के प्रबंधक मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर केएन पांडेय ने दिया।
Related Articles
चन्दौली। मतदान के महत्व पर निबंध प्रतियोगिता
Post Views: 774 सैयदराजा। नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा में मतदान के प्रति जागरूकता हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत लोकतंत्र में मतदान का महत्व विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें विद्यालय के सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। उक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपशिखा शर्मा, […]
चन्दौली।शिक्षक दिवस पर याद किये गये सर्वपल्ली डा० राधाकृष्णन
Post Views: 641 चंदौली। देश के द्वितीय राष्ट्रपति व शिक्षक सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन सोमवार को जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व कोचिंग सेंटरों पर धूमधाम से मनाया गया। वही शिष्यों ने भी अपने गुरुओं का आर्शीवाद लेकर उनको उपहार भेंट किया। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज व बीएसएन […]
चंदौली। करोड़ों के निवेश से प्रदेश का होगा चहुंमुखी विकास:डा महेन्द्रनाथ
Post Views: 380 चंदौली। मंत्री भारी उद्योग भारी सरकार डा महेंद्र नाथ पांडेय सांसद चंदौली द्वारा अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान शुक्रवार को अलीनगर सकलडीहा मार्ग पर मटकुट्टा में 78 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित लगभग 742 मीटर लम्बे रेलवे उपरगामी सेतु का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही जनपद में […]