चंदौली

चंदौली। मोटर मरम्मत को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन


सकलडीहा। स्थानीय कस्बा के टिमिलपुर मे स्थित जलनिगम की मोटर पिछले छ दिनो से जला पड़ा हुआ है। जिसे लेकर कस्बा में पेयजल के लिये हाहाकार मचा हुआ है। बार-बार अधिकारियों के आश्वासन के बाद भी पेयजल आपूर्ति शुरू नही हुआ। आक्रोशित कस्बावासियों ने पेयजल की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों के साथ अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 45 साल से मात्र एक जलनिगम की टंकी और जर्जर पाईप लाइन से दर्जनों गांव की सप्लाई होता है। पिछले पांच साल से एक ट्यववेल भ्रष्ट हो गया है। द्वितीय ट्यूववेल की मोटर पिछले छ दिनों से जली है। इसके बाद भी विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौन साधे हुए है। आक्रोशित ग्रामीणों ने पेयजल की किल्लत को लेकर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस बाबत अवर अभियंता उदय राज गुप्ता ने बताया कि मोटर लगाया जा रहा है। शीघ्र ही पेयजल आपूर्ति बहाल कर दिया जायेगा। इस मौके पर विरोध जताने वालों में मुन्ना सैनी, राधेश्याम, अरमान अली, डीके, हरिकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।