मुगलसराय। समाजसेवी एवं सप नेता अमरनाथ जायसवाल मोनू ने कहा कि वरिष्ठ राजनेता, भारतीय राजनीति में कर्मठता, शुचिता एवं समर्पण की प्रतिमूर्ति,भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी जी की प्रथम पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अपिर्त करते हैं। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्र एवं राज्य सरकारों के साथ ही नेशनल मीडिया को भी निशाने पर लिया है। सपा के बेबाक नेता मोनू जायसवाल ने कहा कि प्रणव मुखर्जी हमारे देश के विभिन्न राजनीतिक पदों, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री व राष्ट्रपति रह चुके हैं। लेकिन फिर भी देश के प्रमुख नेताओं व नेशनल मीडिया ने उन्हें पहली ही पुण्य तिथि पर भुला दिया। जो कि बहुत ही दुखद और आघात पहुंचाने वाली बात है। उन्होंने आगे कहा कि अफसोस तो इस बात का होता है कि जिनका देश के उत्थान में कोई विशेष योगदान नहीं है उनके नाम पर बड़ी बड़ी मूर्तियां स्थापित की जा रही हैं और रोड, शहरों व स्टेशनों का नामकरण सरकार द्वारा किया जा रहा है और देश के विकास में असीमित योगदना करने वाले प्रणव दादा जैसे भारत रत्न को उनकी पुण्यतिथि पर याद करना गंवारा नहीं समझा जाता। कहा कि सरकार देश के लिए बलिदान देने वाले, योगदान देने वाले शहीदों, नेताओं को राजनीतिक कारणों से भूला देना चाहती है लेकिन बचपन से जिसके दिल में देश के लिए योगदान देने वाले लोग समाहित हैं उनकी स्मृति शेष सदैव दिल में रहेगी जो समय पर जबान पर भी आती रहेगी। राजनीतिक कारणों से किसी के भी योगदान को भुलाना ठीक नहीं है। लोगों को राजनीत से उपर उठकर देश हित में सोच बनाते हुए कार्य करना चाहिए जिससे आने वाली पीढिय़ों को देश को सही दिशा में चलने की अतीत के पन्नों से प्रेरणा मिलती रहे।