चंदौली। माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के अनुपालन में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकाल का अनुपालन करते ७ बजे से अंतराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय परिसर में स्थित जनपद न्यायाधीश आवास के लान एवं जिला कारागार वाराणसी में योग शिविर का आयोजन किया गया। उक्त अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश श्री ज्योति कुमार त्रिपाठी की अध्यक्षता में योग शिविर का शुभारम्भ प्रात: ६.३० बजे से ओम का उच्चारण कर किया गया। उक्त अवसर पर माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा शिविर को सम्बोधित करते हुए कोविड १९ जैसी वैश्विक महामारी को योग के द्वारा हराने, निरोगी एवं स्वस्थ जीवन यापन हेतु योग के महत्व को समझाते हुए सभी को नियमित प्राणायाम करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। जनपद न्यायालय चंदौली के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण व न्यायालय के समस्त कर्मचारीगणों के साथ योगा किया गया। इसी प्रकार अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला कारागार वाराणसी में मुख्य न्यायिक मजिस्टे्रट श्री श्याम बाबू की अध्यक्षता में जिला कारागार के जेल अधीक्षक व सिविल जज जूनियर डिवीजन/एफटीसी प्रथम चंदौली तथा अच्छे चाल चलन वाले बंदियों, जेल स्टाफ के साथ योगा किया गया।