चंदौली

चंदौली। रन फार गंगा में अखिलेश रहे अव्वल


चहनियां। जलीय जीव डॉल्फिन के संवद्र्धन और संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करने की शासन के निर्देशानुसार वन विभाग चहनियां चन्दौली द्वारा रविवार को पश्चिम वाहिनी मां गंगा तट पर स्थित बलुआ खेल मैदान से चहनियां कस्बा तक 5 किमी की मैराथन दौड़ रन फार गंगा के रूप में आयोजित हुयी। जिसमें क्षेत्र के 162 युवा प्रतिभागियों ने दौड़ लगायी। पहले आने वाले पांच प्रतिभागियों में अखिलेश यादव प्रथम, अखिलेश यादव द्वितीय, रितेश यादव तृतीय, गोकुल यादव चतुर्थ, राहुल पाल को पांचवां स्थान मिला। इन सभी प्रतिभागियों को प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह द्वारा प्रशस्तिपत्र, शील्ड व ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान उपस्थित प्रतिभागियों व जन समूह को संबोधित करते हुए डीएफओ दिनेश सिंह ने कहा कि हमें स्वच्छता अपने घर से ही अपनाना चाहिए और उसे आगे बढाते हुए समाज देश को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करना चाहिए। नायब तहसीलदार रवि रंजन ने युवाओं से देशहित में पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने का आह्वान किया। बीडीओ सतीश चंद्र त्रिपाठी ने कहा स्वच्छता से ही बड़ी से बड़ी बीमारियों को पास आने से रोका जा सकता है। वहीं वन क्षेत्राधिकारी खलीक अहमद ने जलीय जीव डॉल्फिन के परिवर्धन संरक्षण सहित गंगा निर्मलीकरण के लिए वन विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला इस अवसर पर एडीओ पंचायत इंद्र भूषण दुबे, रेंजर जीपी राय, बेचू राम, संजीव कुमार, अभिषेक कुमार, रामप्यारे यादव सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। संचालन अनिल सिंह ने किया।