चंदौली

चंदौली। राजदरी में इको पर्यटन स्थल के विकास कार्यो का उद्घाटन


चकिया। चंद्रप्रभा के राजदरी-देवदरी पर जलप्रपात नऐ विकास कार्यों का विधायक कैलाश खरवार ने मंगलवार को फीता काटकर उद्घाटन किया। और कहां वनों का दायरा सिमटना चिंताजनक है। वनों की कटाई पर रोक लगाते हुए वृहद स्तर पर पौध रोपड़ किया जाना चाहिए। राजदरी देवदरी पर्यटन स्थल के साथ ही आसपास के वन क्षेत्रों को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। कहा कि यह पूर्वांचल का सबसे सुंदर दृश्य है। राजदरी को और भी सुंदर बनाने के लिए वन मंत्री से बात करेंगे और सरकार पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए ध्यान दे रही है। प्रभागीय वनाधिकारी दिनेश सिंह ने कहा कि राजदरी-देवदरी जलप्रपात पर पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए तमाम सुविधाएं व्यवस्था की गई है। इस जलप्रपात को आकर्षण करने के लिए शासन को 5 करोड़ का कार्य योजना भेज दिया गया है। इसके तहत देव दरी में स्काई ग्लास ब्रिज बनाने, ईको फैन्डली एबांस के हट बनाने के साथ ही पाई जाने वाली लकडिय़ों से बनी वस्तुओं की दुकान खोलने प्रपात पर पेयजल की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने समेत अन्य योजनाएं दी गई है। इस मौके पर सफारी जिप्सी, साइकिल पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराने को लेकर लाइव प्रदर्शन किया गया।