चंदौली

चंदौली। राज्यसभा सांसद ने विद्यालय का किया निरीक्षण


चंदौली। राज्यसभा सांसद श्रीमती दर्शना सिंह ने बुधवार को चंदौली नगर स्थित जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण में उन्होंने कहा कि अब तक विद्यालय में इंटर की कक्षाओं में साइंस साइड की मान्यता नहीं है और इंटर के कक्षा में कला संकाय में गृह विज्ञान समाजशास्त्र और भूगोल की मान्यता ना होने के कारण आसपास के गांव के बच्चियों को बहुत असुविधा का सामना करना पड़ता है। जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उसमें जो भी कमियां होगी उसको दूर करके मान्यता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान जर्जर भवनों को भी देखा और कहा कि इसके जीर्णोद्धार के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों से विद्यालय में पठन पाठन के बाबत जानकारी ली। कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। उनको किताबी ज्ञान के साथ ही सामाजिक व नैतिक ज्ञान के साथ ही खेल कूद आदि प्रतियोगिता पर भी बल दें। निरीक्षण के दौरान साथ में विद्यालय की प्राचार्य रीता रानी, आनंद सिंह, शिवराज सिंह, मेजर अशोक सिंह, रविंद्र गौड,़ राजीव अग्रहरि, विजय सिंह इत्यादि लोग उपस्थित थे।