चंदौली

चंदौली। रायल ताल को लेकर सपाई हुए उग्र


चंदौली। चंदौली। क्षेत्र के दिघवट गांव में मंगलवार को रायल ताल में किसानों की जमीन के मुद्दे को लेकर पंचायत बुलाई गई। किसानों व राजनेताओं ने किसानों के हक के लिए लड़ी जा रही लड़ाई में प्रशासनिक उपेक्षा व शिथिलता पर दुख व्यक्त किया। साथ ही आगे के आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की। पंचायत में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने कहा है कि किसानों के हित का दंभ भरने वाली भाजपा सरकार और उसके केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे जिला प्रशासन के इस फैसले के बारे में अपना वक्तव्य दें। जब किसान पिछले 100 साल से उस जमीन का मालिक है चकबंदी में जमीन के बदले उसको जमीन दी गई है तो वह उस जमीन को क्यों छोड़ेगा। जिला प्रशासन के किसान विरोधी इस फैसले के खिलाफ समाजवादी पार्टी हर स्तर पर आंदोलन करेगी और किसानों को उनका हक दिलाएगी। सकलडीहा के विधायक प्रभु नारायण सिंह यादव ने कहा कि जिलाधिकारी से मिला हूं विधानसभा में भी आवाज उठाया हूं। जरूरत पड़ेगी तो सड़कों पर भी किसानों के पक्ष में खड़ा होकर लडूंगा। महापंचायत में मुख्य रूप से चंद्रशेखर यादव, उजागीर गोंड, केशव राजभर, महेंद्र राजभर, नफीस अहमद, सरवन राजभर, उमा सिंह, पप्पू, अवधेश राजभर, दिलीप पासवान, अनिल चौहान, शशिकांत भारती सहित इन गांव के ढेर सारे किसान इक_ा थे।