चंदौली

चंदौली। लोकनाथ सिंह ने क्षेत्र में जलायी शिक्षा की अलख:आशुतोष


चहनियां। देश हित के लिए कभी विश्राम न लेते हुए रामगढ निवासी स्व0 रामसिंह के सुपुत्र स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्व0 लोकनाथ सिंह का बलिदान अविस्मरणीय है। स्व0 श्री सिंह स्वतन्त्रता प्राप्ति के बाद अति पिछड़े क्षेत्र में बाबा कीनाराम इंटर कालेज सहित कई शिक्षण संस्थानों की स्थापना करके शिक्षा की अलख जगाने का पुनीत कार्य किया। सरस्वती के ऐसे अमर साधक स्व0 सिंह के कार्य समाज के लिए अनुकरणीय है। उक्त बातें रामगढ स्थित लोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को आयोजित स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी पूर्व विधायक स्व0 लोकनाथ सिंह के पुण्य तिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने कहा कि जब भारत माता को साधकों की जरूरत हुई तो स्व0 सिंह अपनी अच्छी खासी नौकरी परिवार छोड़कर देश सेवा के ब्रत का पालन करके क्षेत्र को गौरवान्वित करने का अवसर प्रदान किया। कार्यक्रम की शुरुआत सभाध्यक्ष ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल व मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती, बाबा कीनाराम, लाल बहादुर शास्त्री व स्व0 लोकनाथ सिंह के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। तदुपरांत संस्थापक प्रबन्धक धनंजय सिंह ने आये हुए मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा व ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल सहित अन्य सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।