चंदौली

चंदौली। वार्षिक समारोह में बच्चों ने मचाया धमाल


चंदौली। वार्षिक समारोह में बसैयदराजा। डालिम्स सनबीम स्कूल मरुई में रविवार को नन्ने मुन्ने बच्चों ने विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह पर जमकर धमाल मचाया। विद्यालय में आयोजित पांचवे वार्षिकोत्सव समारोह में जब नन्हें मुन्ने पाव मंच पर थिरके तो बरबस ही मुख्य अतिथि सहित सभागार मे उपस्थितजनों के हाथ ताली बजाने की मुद्रा में आ गए। अस्तित्व थीम पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि रश्मि, रीतू विशिष्ट अतिथि रामवीर सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज के बच्चे कल के भविष्य हैं। शिक्षा से ही प्रसिद्धि अस्तित्व संभव है अभिभावकों की तरफ मुखातिब होते हुए कहा कि बच्चों की रुचि को समझें तत्पश्चात विद्यालय के छात्र अनुष्ठान सिंह, अभिजीत, देवेश, अंश, योगेश, नवनीत, एलेक्स, शिवरंजनी, आशी, समृद्धि, वेदांशी, हर्षिता जैश्विनी जैनिशा सहित अन्य द्वारा पंजाबी, देश भक्ति भक्ति ड्रामा के माध्यम से शैक्षिक स्तर मे कैसे सुधार हो आदि कार्यक्रम पेश किए गए। वहीं अव्वल आने वाले विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। विद्यालय के डायरेक्टर मोहम्मद रफीक अख्तर व प्रिसिंपल मेहरूनिसा द्वारा आए हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया । इस अवसर पर शमी अख्तर, सुशील शर्मा, रिषभ सिंह, अनुज अग्रहरी, अभय सिंह, दिव्या त्रिपाठी, पीयूष दूबे, सैफ अली, अंकिता, अच्युतानंद, राजेश सिंह, अशोक सिंह आदि रहे। संचालन वैभव दूबे, वर्तिका सिंह द्वारा किया गया।च्चों ने मचाया धमाल