चंदौली

चंदौली। विद्यालय से शिक्षा के साथ मिलता है सामाजिक ज्ञान:एसपी


दुलहीपुर। सेठ एम.आर. जैपुरिया स्कूल्स में शिक्षक दिवस समारोह मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अमित कुमार के उपस्थिति में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ चेयरमैन दीपक बजाज, प्रबन्ध निदेशक मनोज बजाज एवं अन्य वरिष्ठपदाधिकारियों द्वारा माँ शारदा एवं डॉ सर्वपल्ली राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में नवनिर्मित इंडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन मुख्य अतिथि आई.पी.एस. अमित कुमार ने किया। इसी के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति कर उपस्थित सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यालय वह कड़ी है जहां से शिक्षा देने के साथ ही सामाजिक ज्ञान देकर देश हित में कार्य करने की ऊर्जा दी जाती है। छात्रों को विद्यालय आने के बाद अधिक से अधिक सीखने की तमन्ना होनी चाहिए। विद्यालय के चेयरमैन दीपक कुमार बजाज ने कहा कि व्यक्ति के जीवन और राष्ट्र के निर्माण में शिक्षकों की बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रबन्ध निदेशक मनोज कुमार बजाज ने कहा कि गुरू का स्थान परमेश्वर से भी ऊपर है । इस अवसर पर श्याम सुंदर बजाज, आयुष्मान बजाज, मंजु बुधिया, प्रियंका मुखर्जी सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष सक्सेना ने किया।