चंदौली। संयुक्त शिक्षा सचिव कामिनी चौहान रतन बुधवार को दूसरे दिन भी जनपद दौरे पर रहीं। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भोगवारा का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। संयुक्त सचिव द्वारा यहां नीति आयोग के फण्ड से कराए जा रहे मरम्मत व सुदृणीकरण के कार्यों को देखा। उन्होंने मौके पर कराए जा रहे टाईलीकरण व अन्य सिविल वर्क को पूरे मानक व गुणवत्ता के साथ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चल रहे मरम्मत कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराकर चिकित्सालय को पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जाय। उन्होंने चिकित्सालय की साफ सफाई के साथ ही पीने के पानी की पर्याप्त व्यवस्था के निर्देश दिए। मरीजों के अच्छे इलाज के साथ ही पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित रहे। संयुक्त सचिव द्वारा यहां ऑपरेशन कक्ष, लेबर रूम, पीकू वार्ड, नीति आयोग के फण्ड से क्रय किये गए रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी मशीनें, निर्माणाधीन ड्रग वेयर हाउस, ऑक्सीजन प्लांट आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डा० वाईके राय, एसडीएम मनोज पाठक, प्रभारी चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।