चंदौली। जनपद में संविधान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उ0प्र0 के निर्देशानुसार माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में संविधान दिवस मनाये जाने के सन्दर्भ में गोष्ठी का आयोजन सदर तहसील सभागार चन्दौली में सुबह 11 बजे किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली ने संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का पाठन तथा भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के संबंध में शपथ ग्रहण कराये तथा यह भी बताये कि हम सभी राष्ट्र की एकता और अखंडता बढ़ाने के लिए दृढसंकल्प होकर अपनी इस संबिधान सभा में तारीख 26 नवम्बर 1949 ई0 मिति मार्गशीर्ष शुक्ल सप्तमी, संवत् दो हजार छह विक्रमी को एतद्द्वारा इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। सचिव एवं समस्त न्यायिक अधिकारीगण ने भी संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यो के सन्दर्भ में अपने अपने विचार प्रस्तुत किया । कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगण, अधिवक्तागण व कर्मचारीगण को यह संकल्प दिलाया गया।