चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना सभी की जिम्मेदारी है इसके लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है। बैठक में जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत संस्थागत प्रसव में नियामताबाद, चंदौली, मुगलसराय, जिला चिकित्सालय चंदौली व चकिया की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने गहरा असंतोष व्यक्त करते हुए अपेक्षित प्रगति लाए जाने के निर्देश संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि एएनएम व आशा वाइज विस्तृत समीक्षा करते हुए लापरवाह आशा एवं एएनएम के खिलाफ कार्रवाई करें। उन्होंने इस कार्य में लापरवाही बरतने पर नियमताबाद एवं चंदौली के डीसीपीएम को कठोर चेतावनी के साथ ही अस्थाई रूप से वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने इस कार्य के मानिटरिंग में शिथिलता पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी चंदौली को भी चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी जोड़ा जाए। डिलीवरी स्थलों व केंद्रों पर भोजन का मेनू अवश्य चिपकाया जाए। परिवार नियोजन के अंतर्गत कराई गई नसबंदी का भुगतान लाभार्थियों को समय से कराने के निर्देश दिए। भुगतान में अनावश्यक विलंब न किया जाए अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। कहा कि 102 व 108 एंबुलेंस सेवा की निर्वाध एवं समय से सुलभता की स्थिति बनी रहे। सभी वाहनों की क्रियाशील रखने के साथ ही शत.प्रतिशत सूचनाओं पर निर्धारित समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें। नगरीयप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पराहूपुर व महमूदपुर के प्रभारी चिकित्सक द्वारा बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिये। कहा कि टीवी रोगियों को दी जाने वाली राशि का भुगतान भी समय से कराएं। जनपद में गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का नियमित टीकाकरण शत प्रतिशत कराया जाय। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० वीपी द्विवेदी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
Related Articles
चंदौली।मतगणना में गड़बड़ी को लेकर कलेक्ट्रेट पर धरना
Post Views: 685 चंदौली। मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सकलडीहा ब्लाक के आलमपुर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सकलडीहा मतगणना स्थल पर आलमपुर ग्राम पंचायत के वोटों की गिनती में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया। कहा कि मतगणना कर्मी विपक्षी के प्रभाव में आकर मतों की गणना […]
UP Board 10th Topper 2024: शुभम वर्मा बने यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर, पूरी लिस्ट
Post Views: 1,345 प्रयागराज। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हुआ। बोर्ड ने यूपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट आने की सूचना मिलते ही तमाम परीक्षार्थियों की धड़कन तेज हो गई हैं। बच्चे लगातार अपना रिजल्ट चेक कर रहे हैं। परिणाम घोषित होने के बाद यूपी […]
चंदौली। जान जोखिम में डालकर शिक्षा ग्रहण करते हैं बच्चे
Post Views: 315 इलिया। राजकीय हाईस्कूल खखड़ा का जर्जर भवन हादसे का दावत दे रहा है। यहां कार्यालय से लेकर कुल सात कक्ष का निर्माण किया गया है। मगर सभी कक्षाओं की स्थिति बेहद जर्जर है। दीवारों में गहरी दरारें बन गई हैं जो किसी भी क्षण धराशाई हो सकता है। शहाबगंज विकासखंड के आखिरी […]