चंदौली

चंदौली। सदर प्राथमिक अस्पताल में डीएम खामियां


चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान एक के बाद एक कई खामियां देख डीएम भड़क उठे। उन्होंने स्टोर रूम, लेबर रूम, बच्चों के टीकाकरण केंद्र, कोविड.19 टीकाकरण केंद्र, डेंगू जांच कक्ष, ओटी रूम का निरीक्षण कर देखा। एक से 8 सितम्बर तक की कुल ओपीडी की गई और खांसी बुख़ार की कुल जांच की जानकारी ली। डीएम ने स्टोर इंचार्ज रामबसन्त एलटी को डेगू जांच किट, दवाओं की उपलब्धता बनी रहने के निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रसूति महिलाओं को मिलने वाले नाश्ता और भोजन की जानकारी प्रसूति महिलाओं से ली। भोजन की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रसूतियो को दिए गये भोजन को देखा। भोजन प्लास्टिक पन्नी में अव्यवस्थित तरीके से दिए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से भोजन पैकिंग का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने चिकित्सा परिसर की भ्रमण कर साफ.सफाई व्यवस्था को देखते हुए नाराजगी जताई। इस निरीक्षण में कक्ष के अंदर गन्दगी, शौचालयों की स्थिति अच्छी न मिलने तथा ओटी रूम में सब कुछ सुव्यवस्थित नहीं रखने पर उन्होंने चिकित्साधिकारी प्रेमप्रकाश उपाध्याय को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सबकुछ सुव्यवस्थित कर हमें सूचित करें। इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर की साफ.सफाई की स्थिति ठीक न मिलने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल ठीक करा लिये जाने के निर्देश दिए।
डेंगू के बाबत प्रशासन की दिख रही सुस्ती
मुगलसराय। वाराणसी जनपद में डेंगू के दस्तक देने के बाद चंदौली में भी डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिसके संक्रमण के चपेट में आने की सूचना मिल रही है। मंडलायुक्त ने भी दोनों दौरे के दौरान डेंगू के बाबत सभी आवश्यक कार्य किये जाने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन अभी तक जिला चिकित्सा विभाग या स्थानीय स्तर पर कोई पहल होते हुए नहीं देखा जा रहा है। न ही इस बाबत जिला चिकित्सा विभाग द्वारा कार्रवाई की कोई सूचना मिल पा रही है।