अलीनगर। क्षेत्र के बिछड़ी वार्ड में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन मुसाफिर सिंह चौहान के आवास पर उनकी अध्यक्षता में चौहान महासभा की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में समाजवादी पार्टी से विधान सभा का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा चौहान समाज के संजय चौहान को चन्दौली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ाकर चौहान समाज को आगे बढऩे का मौका दिया गया था। ऐसे में हम चौहान सभा के लोग समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को अपना समर्थन देेंगेे। कहा कि सपा की ओर लोग उत्सुकता से देख रहे हैं। ऐसे में हमे भी आगे बढ़कर अपनी भूमिका निभाने की जरुरी है। इस अवसर पर गुरूदेव, अनिल, बहादुर, छांगुर, लालसाहब, सुमेर, राजकुमार, विक्रम, दशरथ, यशवन्त, रवि, खिचड़ु, प्यारे, गुलाब, रामसिंह प्रधान, बीरबल, जगदीश, बाबूराम, संजय, विजय प्रधान, प्रदीप, राजेश, लोहा, सत्येन्द्र, आनन्द, मुन्ना, त्रिभुवन, जयचन्द, मारकण्डे, विनोद, बृजेश, सिवमंगल, आशीष, अजीत, शमशेर, सतपाल सहित भारी संख्या में चौहान समाज के लोग उपस्थित थे