चंदौली

चंदौली। सफाई के अभाव में बजबजा रही नालियां


चहनियां। देश में महामारी का समय चरम पर है। शासन प्रशासन कोविड प्रोटोकाल के पालन के साथ ही साफ-सफाई पर विशेष बल देने की बात हर रोज दोहरा रहा है। उसके बाद भी अधिकारी समस्याओं के निस्तारण के बाबत उदासीनता बरते रहे हैं। अधिकारियों को साफ-सफाई व अन्य समस्याओं के निराकरण का फरमान तो सुनाया जाता है लेकिन मातहत कितना पालन करते हैं आम जनता ही बता सकती है। स्थानीय कस्बा में जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है, नालियां बजबजा रही है, पास स्थित शनि देव मन्दिर पर दर्शन करने वाले लोग परेशान है। चहनियां कस्बा में शनिदेव मन्दिर, बिद्युत उपकेंद्र व खण्डवारी डिग्री कालेज के पास कूड़े का अंबार लगा हुआ है। वही नालियां बजबजा रही है । यही नही चौराहे के पास शिव मंदिर के बगल में ट्रांसफार्मर के पास हर मार्ग पर कूड़े का अंबार लगा हुआ है। साफ सफाई के अभाव में चारो मार्ग पर नालियां जाम है । जिसे साफ कराये बिगत तीन वर्ष के ऊपर हो गया है। जिसके कारण नाबदान का पानी भी किसी तरह से बहता है। यह कितनी बड़ी बिडम्बना है कि पूरे ब्लाक में कुल 222 सफाई कर्मी मौजूद है । जो अधिकारियो की सेवा करने में लगे है। दर्शन पूजन करने वाले लोग कूड़े के ढेर से होकर मंदिरों पर दर्शन पूजन करने जाने को मजबूर है। कस्बावासियों ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए शीघ्र सफाई कराने की मांग किया है।