सकलडीहा। केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व चंदौली सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने सकलडीहा सीएचसी को गोंद लिया है। इसकी जानकारी होने पर भाजपाजनों में हर्ष है। गुरूवार को भाजपाईयों ने सीएचसी पहुंचकर सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इस दौरान कोरोना मरीज और प्रसव पीडि़ताओं को विशेष प्रकार सुविधा दिलाने की पहल शुरू किया गया है। इससे ग्रामीण अंचल की हजारों महिलाओं को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। सकलडीहा सीएचसी को केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री व सांसद डा० महेन्द्रनाथ पांडेय ने गोंद लिया है। इससे लोगों में बेहतर चिकित्सकी सुविधा मिलने की उम्मीद जगी है। कोरोना से पीडि़तो के लिये आक्सीजन की सुविधाए वार्ड सहित जांच व दवा भी उपलब्ध कराया जायेगा। इसके अलावा प्रसव पीडि़ता को प्रसव के दौरान सिजेरियन आपरेशन से लेकर नार्मल प्रसव के लिये बेड और बेहतर ओटी की व्यवस्था बहाल किया जायेगा। नवागत सीएचसी अधीक्षक डा० संजय यादव सहित चिकित्सकों ने सांसद द्वारा सीएचसी को गोंद लिये जाने पर प्रसन्नता जाहिर किया है। वही भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी सहित अन्य सीएचसी पर पहुंचकर सीएचसी को गोंद लिये जाने के बारे में जानकारी देते हुए सुविधा के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। इस मौके पर विधान सभा प्रभारी सूर्यमुनी तिवारी, डा० शंभूनाथ, मंडल अध्यक्ष भानू सिंह, रमाशंकर खरवार आदि रहे।