चंदौली

चंदौली। सीडीओ ने अमृत सरोवर का किया निरीक्षण


चहनियां। कैलावर गांव में सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने अमृत सरोवर सहित पंचायत भवन, बारात घर आदि का निरीक्षण किया। वहीं खण्ड विकास अधिकारी को साफ सफाई कराने व अन्य योजनाओं को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। कैलावर गांव में एक अमृत सरोवर पहले से था। दूसरे तालाब को अमृत सरोवर बनाने के लिए रविवार को सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने तालाब का निरीक्षण किया। वहीं बारात घर व पंचायत भवन में साफ सफाई आदि व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। अमृत सरोवर के पास ओपेन जिम खोलने के लिए सीडीओ ने बात कही। अमृत सरोवर, पंचायत भवन व बारात घर के पास पौधरोपण कराने, साफ सफाई करने का निर्देश खण्ड विकास अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय को दिया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण ने कहा कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को गांवो में पूर्ण किया जा रहा है। कैलावर में दूसरे तालाब को अमृत सरोवर बनाने का कार्य शीघ्र किया जायेगा। तालाब के पास ओपिनियन जिम बनाया जायेगा। ताकि बच्चे सुबह टहलने के साथ जिम भी कर सके। उन्होंनें कहा कि अभी भी जहां कार्य पूर्ण नही है उसका निरीक्षण करके कार्य पूर्ण होने में आ रही दिक्कतों को दूर कराने का प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने योजनाओं से संबंधित अधिकारियों कोा निर्देशित किया गया है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने और उन्हें लाभाविंत कराने का कार्य किया जाय। वही अपात्र व्यक्तियों को लाभांवित योजनाओं से वंचित करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाय। विदित हो कि सरकार जरुरतमंदों के लिए पीएम आवास योजना चला रखी है। जिसमें अनेकों अपात्रों के लाभांवित होने की बात समय-समय पर आती रहती है। जिसकी पात्रता का चयन पारदर्शी ढंग से किया जाय तो निश्चित तौर पर गरीबों को लाभ मिलेगा। इसी अधूरे पड़े तालाबों के सुंदरीकरण के लिए अमृत सरोवर योजना के तहत कार्य कराया जा रहा है जिसके गुणवत्ता परक कार्य कराये जाने से जहां गांव में सुंदरता बढ़ेगी वही जल संचय का भी कार्य उचित ढंग से अमलीजामा पहनेगा। इस दौरान अनिल यादव, जिला पंचायत सदस्य रबिन्द्र यादव, विकास यादव, प्रभात यादव, जय सिंह, धर्मेंद्र यादव, दीना नाथ यादव आदि लोग उपस्थित थे।