चंदौली

चंदौली। सीसीटीए कार्यालय पर मना गणतंत्र दिवस


मुगलसराय। एशिया महाद्वीप की जानी मानी चंधासी कोयलामंडी में चंदा सिकोल ट्रेड एसोसिएशन की तरफ से ७४ वां गणतंत्र दिवस सीसीटीए कार्यालय पर समारोह पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर राष्ट्रगान के पश्चात झंडोत्तोलन सीसीटीए के उपाध्यक्ष अशोक कानोडिया ने झंडोत्तोलन किया। तत्पश्चात आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को संविधान के तहत प्राप्त अधिकारों को साथ ही संविधान में लिखित कर्तव्यों का भी ध्यान रखना चाहिए। समाज व राष्ट्र के प्रति हमारे क्या कर्तव्य है इसका पालन भी हम सभी को करना चाहिए। उन्होंने सीसीटीए की स्थापना व उनके उद्देश्यों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी कहा कि सीसीटीए की स्थापना कोल व्यवसायियों व एवं उससे जुड़े लोगों को के समस्याओं के निराकरण को ध्यान में रखकर किया गया है। शासन प्रशासन स्तर से व्यवसायियों के समस्याओं के निराकरण के लिए सीसीटीए पूरी तरह कृत्य संकल्पित है। झंडोत्तोलन के पश्चात उपस्थित व्यवसायियों में सीसीटीए द्वारा जारी प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विविधि कार्यक्रम आयोजित किये गये। इस दौरान एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी का इजहार व्यक्त किया गया।