चंदौली

चंदौली।कुश्ती प्रतियोगिता में ३० जोड़ी पहलवानों ने लिया भाग


चंदौली। साधन सहकारी समिति छतेम के द्वारा एक विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें अंतरप्रान्तीय एवं जिला सहित आसपास के जनपद वाराणसी, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर, सोनभद्र सहित बिहार राज्य के 30 जोड़े पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि विधायक सुशील सिंह ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में सात पहलवानों की कुश्ती बराबरी की रही जब कि मनराजपुर निवासी रोहित पहलवान ने 6 हजार रुपए के इनामी कुश्ती में बेलवनियॉ निवासी अमित पहलवान को पटखनी दी। इसी प्रकार सोनभद्र के धर्मेंद्र पहलवान ने कछवॉ मिर्जापुर निवासी प्रमोद पहलवान को 10 हजार के इनामी प्रतियोगिता में पठखनी देते हुए जीत हासिल की। बराबरी पर रहे पहलवानों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर विधायक ने सभी पहलवानों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कुश्ती कला बढ़ावा देने के लिए हम सभी को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर अवधेश पहलवान, धर्मराज चौहान, मुसाफिर यादव, ओम प्रकाश यादव आदि मौजूद रहे। रेफरी का कार्य पिंटू पहलवान व विनोद पहलवान ने संयुक्त रूप से किया। संचालन का कार्य संयोजक रजनीकांत पाण्डेय और रमाकांत सिंह यादव ने संभाला। आभार प्रकाश आयोजक मण्डल के रामानन्द सिंह यादव ने किया।