चंदौली

चंदौली। स्वच्छता पखवाड़ा पर निकाली गयी प्रभात फेरी


मुगलसराय। भारतीय रेल में 16 से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में वृहस्पतिवार को मंडल में पर्यावरण एवं गृह प्रबंधन विभाग द्वारा संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय द्वारा सर्वप्रथम मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में मंडल के रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक की अगुवाई में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से शुरू होकर यूरोपियन कॉलोनी होते हुए डीडीयू जंक्शन तक स्वच्छता जागरूकता को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे जंक्शन के पैसेंजर एरिया में स्वच्छता जागरूकता को लेकर रेल कर्मियों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। वहीं मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सफाई कर्मियों में मास्क वितरित किया गया। इसके अलावा मंडल रेल प्रबंधक द्वारा डीडीयू जंक्शन के पोर्टिको एरिया में स्वच्छता हेतु श्रमदान कर रेलकर्मियों व आम यात्रियों को स्वच्छता बनाए रखने हेतु जागरूक व प्रेरित किया गया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान डीडीयू मंडल के विभिन्न स्टेशनों, कार्यालयों एवं कॉलोनियों में स्वच्छता जागरूकता सहित साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।