मुगलसराय। लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा सप्ताह के छठे दिन आज़ादी के 75 वर्ष जनपदीय विमर्श का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार तिवारी प्रबंधक, लालबहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए प्रबंधक ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अक्सर वर्ष 2022 मे एक नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के अपने दृष्टिकोण को साझा कर रहे है। इसके लिए सभी विभाग और मंत्रालयों को पुनरुत्थान, आत्मानिर्भर भारत गतिविधियों के लिए कार्यक्रम बनाने हेतु निर्देश दिया था। उच्च शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश शासन यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी के नेतृत्व में अमृत महोत्सव पर निरंतर महाविद्यालयों में आज़ादी के अमृत महोत्सव संबंधी कार्यक्रमों को आयोजित कर रहा है। मुख्य वक्ता प्रो दीनबंधु तिवारी ने कहा कि आज़ादी दिलाने में गांधी जी की भूमिका को हम भूला नहीं सकते है। वास्तव में वो एक महामानव थे और उनके त्याग और बलिदान आज की युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकती है । प्रो इशरत जहां ने स्वतंत्रता संग्राम में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डा आशुतोष ने सामाजिक और आर्थिक परिस्थितियों की चर्चा की। डा विवेक सिंह ने संविधान निर्माण पर प्रकाश डाला एवं विभिन्न वैधानिक पहलुओं से जुड़ी बातों को छात्र छात्राओं के सामने प्रस्तुत किया। विमर्श का आयोजन व अतिथियों का स्वागत राजनीति शास्त्र विभाग के प्रो अजीत त्रिपाठी ने किया धन्यवाद ज्ञापन प्रो मनोज ने किया। इस अवसर पर प्रो अमित, प्रो राजीव, डा गुलजबी, डा भावना, डा ब्रजेश, डा हर्ष, राहुल, रंजीत आदि के साथ छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार अमृत महोत्सव के अवसर पर कम्पोजिट विद्यालय हृदयपुर के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्वतंत्रता सप्ताह का समापन किया। मुख्य अतिथि द्वय खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां द्वारा प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने बाल विवाह पर नाटक प्रस्तुत कर सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया तथा राष्ट्रभक्ति गीत मीनू शीनू ने प्रस्तुत किया। नेहा मौर्या ने अंग्रेजी में स्वतंत्रता दिवस पर अपने विचार को रखा। नशा मुक्ति पर लोगों को अंजलि पाल ने अपने विचार से जागरूक किया। बीते 11 अगस्त से शुरू स्वतंत्रता सप्ताह में छात्राओं ने रंगोली चित्रकला फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा छात्रों ने राष्ट्र नायकों का अभिनय प्रस्तुत कर अपनी उपस्थिति एवं प्रतिभा को दिखाया। खंड शिक्षा अधिकारी चहनियां राजेश चतुर्वेदी जी ने बच्चों की शिक्षा पर बल देने का सुझाव दिया तथा यह भी बताया कि समय.समय पर ऐसे आयोजनों के होने से इनकी प्रतिभा का विकास होगा। खंड विकास अधिकारी शशिकान्त पाण्डेय ने विद्यालय परिवार तथा छात्र-छात्राओं को आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास में कोई भी कमी नही होने दी जायेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि मोहन एडीओ रवि कुमार, वीरेंद्र सिंह यादव, नंद कुमार शर्मा, लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, पूजा सिंह, रूबी सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।