चंदौली

चंदौली। महाशिवरात्रि: बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में तैयारियांा पूरी


सकलडीहा। क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी है। मंदिर की साफ.सफाई सहित बैरिकेटिंग शुक्रवार अफसरों की देखरेख किया गया। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस कर्मियों की तैनाती भी कर दी गयी है। विदित है कि चतुर्भुजपुर स्थित स्वंयभू बाबा कालेश्वरनाथ का मंदिर अति प्राचीन है। इसी कारण यह मंदिर काशी विश्वनाथ धाम से सम्बद्ध है। सैकड़ो वर्षो का इतिहास समेटे इस मंदिर से लाखों लोगों की आस्था जुड़ी है। ऐसे में महाशिवरात्रि पर यहाँ हजारो श्रद्धालु अपनी मन्नतों को साथ जलाभिषेक कर दर्शन पूजन करते है। श्रद्धालुओ को किसी प्रकार की कोई दुव्र्यवस्था का सामना न करना पड़े। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रिय है। एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय लगातार व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। शुक्रवार को साफ.सफाई सहित बैरिकेटिंग का कार्य पूरा कर लिया गया। बाबा के जलाभिषेक के लिए महिलाओं व पुरुषों का अलग.अलग प्रवेश द्वार बनाया गया है। एसडीएम मनोज पाठक व सीओ राजेश कुमार राय ने बताया कि मंदिर में सीसी टीवी कैमरा को दुरुस्त करा दिया गया है। रेलवे लाइन के तरफ टूटी बाउंड्री को बैरिकेटिंग कराकर बंद किया गया है। फूल माला दुकानदारो को जाम न लगे इसके लिए बगल में दुकान लगाने के लिए कहा गया। अधिकारी द्वय ने कहा कि आरती के बाद श्रद्धालुओ के लिए सुबह 4 बजे से प्रवेश द्बार खोल दिया जाएगा।सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद रहेंगे।