चहनियां। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती बुधवार को क्षेत्र के कई विद्यालयों और सार्वजनिक स्थानों पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ के प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह तथा उप प्रधानाचार्य एसके मिश्र ने विवेकानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत किया। विद्यालय के अन्य शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित करके स्वामी जी को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर विद्यालय की कक्षा बारहवीं छात्रा कुमारी रिया सिंह ने स्वामी जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन दर्शन को अपनाने की बात कही। वहीं कक्षा दसवीं के छात्र संदीप ने भी अपने भाषण में स्वामी जी के विचारों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा युवा प्रेरणा गीत भी प्रस्तुत किए गये। विद्यालय के उप प्राचार्य एसके मिश्र ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेने की तथा वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने की बात कही। अपने उद्बोधन में विद्यालय के प्राचार्य अंशुमान सिंह ने स्वामी जी के जीवन के लक्ष्य को शांति और आनंद से प्राप्त करने के लिए स्वामी जी द्वारा युवाओं के लिए बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया जिससे युवा भारत के निर्माण में अपना अद्वितीय योगदान दे सके। कार्यक्रम को सफल बनाने में सब के योगदान पर धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षक चिन्मय मिश्रा ने किया।