चंदौली। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 69 हजार पदों की भर्ती के सापेक्ष जनपद चंदौली में अवशेष चयनित 33 सहायक अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम से पूर्व जिलाधिकारी संजीव सिंह एनआईसी सभागार कक्ष में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में चल रहे लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 6696 नव नियुक्त सहायक अध्यापकों को आज नियुक्ति प्रमाण.पत्र सौंपा गया। नवनियुक्त शिक्षकों को मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा कि अपने दायित्वों का सही निर्वहन करें। छात्राओं के जीवन में नई प्रकाश की किरणें लाने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि नौजवान शिक्षित अभ्यर्थियों का चयन किया गया है ताकि शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रयास लाया जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक शिक्षक के अंदर छात्र व शिक्षक की दोनों भूमिका होती है इसका सदुपयोग करें। निष्पक्ष पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 69000 नवनियुक्त सहायक अध्यापकों का तृतीय चरण का नियुक्ति पत्र वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा छात्र व शिक्षक के बीच बेहतर तालमेल बनाया जाय। शिक्षा के स्तर में काफी क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिलेगा। मुख्यमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में ऑपरेशन कायाकल्प के माध्यम से प्राथमिक विद्यालयों में रंगाई, पुताई, बाउंड्री वाल, टाइल्स, छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग रायलेट, बिजली, विद्यालय परिसर में पौधरोपण सहित अन्य चीजों को स्थपना किया जा रहा है। इसके अलावा प्राइवेट स्कूलों के सापेक्ष सरकारी विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस का शुरुआत किया गया है इससे बच्चों को पढऩे में आसानी मिल रही है। वर्तमान में चल रहे कोरोना वायरस से बचाव के लिए ऑनलाइन क्लासेस भी चलाया जा रहा है जिससे कि बच्चों के शिक्षा में कोई रुकावट न हो, बच्चे घर से ही जुड़ कर पठन.पाठन का कार्य करते रहें। मुख्यमंत्री ने नवनियुक्त अध्यापकों से कहा कि बेहतर शिक्षा प्रदान करने वाले अध्यापकों को प्रशस्ति पत्र के साथ उनको जनपद व प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।