चंदौली

चंदौली-आतंकवादियों से मुठभेड़ में चंदौली का लाल शहीद


चहनियां। क्षेत्र के ग्राम हसनपुर के प्रधान राजेश यादव के बड़े भाई हरिद्वार यादव को जम्मू कश्मीर में गुरूवार की सुबह आतंकी मुठभेड़ में गोली लगने से शहीद हो गए हैं। मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है। शहीद होने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को एनकाउंटर में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया जबकि इसी दौरान राष्ट्रीय राइफल के एक जूनियर कमीशंड अधिकार चंदौली जनपद के हसनपुर गांव निवासी हरिद्वार यादव पुत्र कल्पनाथ यादव शहीद हो गए। गोली लगने के तुरंत बाद उन्हें नजदीकी मेडिकल फैसिलिटी में भर्ती कराया गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। उक्त घटना की सूचना के बाद शहीद के परिवार जनों सहित पूरे क्षेत्र में गम का माहौल हो गया। सबसे बुरा हाल परिवार की महिलाओं का था जिनमे से कुछ बेहोश हो जा रही थी। शहीद के भाई राजेश यादव हसनपुर गांव के प्रधान है वहीं दुसरे भाई प्रमोद यादव घर पर ही रहते है। शहीद की माता बेचा देबी पत्नी लीलावती देवी पुत्र गौरव व कृष्णा और पुत्री तमन्ना के करूण क्रन्दन से माहौल गमगीन हो जा रहा था। शहीद हरिद्वार का जन्म एक जुलाई 1975 को हुआ था। प्रारम्भिक शिक्षा घर पर पूरा करके 1995 में सेना में भर्ती हुए थे। शहीद की शहादत की खबर बटालियन सीओ द्वारा शहीद के भाई प्रमोद को बजरिए मोबाइल दी गई जबकि पुष्टि उनके साथ सेना में ही कार्यरत शहीद के मौसी के पुत्र धर्मेन्द्र यादव ने परिजनो से फोन पर किया। शहादत की खबर सुनकर शहीद के घर भाजपा नेता के एन पांडेय, उदय प्रताप सिंह पप्पू, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज सिंह काका, जिला पंचायत सदस्य रवींद्र यादव, सपा नेता अनिल यादव, नदेसर प्रधान शिवकुमार यादव, मारूफपुर प्रधान श्रवण यादव, सरौली प्रधान अनिल यादव, टांडाकला प्रधान अमरेश मौर्य, ग्राम प्रधान धर्मेंद्र यादव, सेमरा प्रधान अजय यादव के साथ साथ आस पास के हजारों लोग मौजूद रहे। सबके आंखो में सम्मान के आसू छलक रहे थे।