चंदौली। कोरोना कफ्र्यू को पूर्णत: प्रभावी बनाने के लिए एसपी अमित कुमार ने शुक्रवार को पुलिस बल के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान सघन चेकिंग अभियान चलाया और ध्वनि विस्तारक यंत्र के जरिए लोगों को कोरोना से बचाव की जानकारी दी। आह्वान कि कफ्र्यू के दौरान सभी नागरिक अपने घरों के अंदर सुरक्षित रहें। सार्वजनिक स्थल पर बिना मास्क के न जाए। सुरक्षा नियमों का पूर्णत: पालन करें। इस क्रम में एसपी अमित कुमार ने चंदौली बाजार का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से लाकडाउन में दुकानें ना खेलने का आह्वान किया। कहा कि थो?ी सी लापरवाही से आप खुद के जीवन को खतरे में ना डालें। वर्तमान में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। जिस कारण आज पूरा देश दहशत के माहौल में है। सरकार इससे निबटने के लिए कड़े व प्रभावी कदम उठा रही है। इस कार्य में सरकार का सहयोग करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।