चंदौली

चंदौली: निकाय चुनाव की सरगर्मी हुई तेज


मुगलसराय। नगर निकाय चुनाव के मतदाता सूची शुक्रवार को प्रकाशित कर दी गयी। जानकारी अनुसार इसी माह नवंबर में वार्डों व नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत के अध्यक्ष के आरक्षण की सूची भी जारी हो जाएगी। संभवत: दिसंबर माह में चुनाव होगा। नगर निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न पार्टियों के विशेष कर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं बहुजन समाज पार्टी सहित कुछ अन्य पार्टियों के लोग अपने संभावित प्रत्याशी बनने को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ माह से मैदान में उतर कर विभिन्न बिंदुओं पर बात उठाकर अपनी प्रशंसा व प्रचार प्रसार कर रहे हैं । लेकिन जो भी प्रत्याशी मैदान में है उनकी समीक्षा भी तेज हो गई है की उनके पार्टी के जब प्रत्याशी किसी चुनावी मैदान में थे विशेषकर अभी हाल में ही बीते विधानसभा चुनाव उसमें पार्टी के प्रति कितनी वफादारी थी। और उनके पक्ष में कितने मतदान प्रतिशत बढ़ाएं। नगर पालिका परिषद डीडीयू नगर की बात की जाए तो लगातार दो बार कोई भी चेयरमैन नगर का प्रतिनिधित्व नहीं कर सका है। इसके पैमाने क्या विकास की समीक्षा बताई जाए या किसी दूसरी को मौका न देने का प्रचलन है। विदित हो की जनपद का एक मात्र मिनी शहर मुगलसराय है यहां प्रतिदिन हजारों लोगों का विभिन्न कार्यों से आना या गुजरना होता है। ऐसे में यातायात सुगमता के लिए क्या उपाय किये गये इसकी भी समीक्षा होने की इस बार पूरी संभावना है। वही दूसरी ओर विभिन्न वार्डों में मूलभूत सुविधाओं का विकास होना। लोगों का कहना है कि ्रनगर पालिका परिषद व नगर पंचायत में सैकड़ों करोड़ का फंड आता है लेकिन उस तर्ज पर विकास नहीं दिखाई पड़ता जबकि हर कोई विकास को प्रमुख मुद्दा बनाकर प्रतिनिधित्व करने की गुहार लगाता है।