चंदौली

चंदौली बेवजह घूमने वालों के खिलाफ चला अभियान


मुगलसराय। नगर में शुक्रवार को पुलिस ने दुकानदारों व बेवजह घूम रहे १६ लोगों का चालान करते हुए सबक दिया। एसडीएम व सीओ सदर ने ू नगर से लेकर पड़ाव चौराहे तक अभियान चलाया। अधिकारियों के अचानक भ्रमण से लोगों में खलबली मच गई। जीटी रोड स्थित पूर्व सहकारी समिति बैंक में स्थित एक दुकानदार बाहर से शटर गिराकर ग्राहकों को कपड़े दे रहा था पुलिस को भनक लगते ही मौके पर पहुंचकर शटर उठवाया और दुकानदार को थाने ले गयी। इस बावत क्या कार्यवाई हुई पता नहीं चल सका। वहीं अन्य खुली दुकानों को प्रशासन ने बंद करवा दिया। साथ ही लाकडाउन के समय घरों में रहने की हिदायत दिया। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए शासन ने सोमवार तक कोरोना कफ्र्यू लगाने का निर्देश दिया है। लाख प्रयास के बाद भी लापरवाह लोग नियमों की अनदेखी करने से बाज नहीं आ रहे हैं जिसपर प्रशासन ने अब कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। वैसे भी पुलिस प्रशासन त्रिस्तरीय चुनाव के बाद अब लाकडाऊन का पालन कराने में लग गयी है। जिसमें अब प्रशासन के चाबुक चलने तय हैं।