चंदौली

चंदौली – मंडल रेल प्रबंधक ने किया शुभारम्भ


मुगलसराय। मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल रेल अवसंरचना विकास एवं उन्नयन करते हुए रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि हेतु निरंतर कार्य कर रहा है। इसी क्रम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन डीडीयू जंक्शन के फ्लाईओवर केबिन में पुराने सिगनलिंग सिस्टम के उन्नयन संबंधी कार्य को पूरा करते हुए गुरुवार को मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में वहां नवस्थापित आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम के साथ सफलतापूर्वक रेल परिचालन कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर डीडीयू जंक्शन के फ्लाईओवर केबिन में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय के साथ वरीय मंडल संकेत एवं दूरसंचार अभियंता बी के यादव, उप मुख्य संकेत एवं दूरसंचार अभियंता वक्र्स मनीष कुमार, वरीय मंडल संरक्षा अधिकारी इकबाल अहमद आदि अधिकारियों सहित संबंधित अन्य उपस्थित रहे। डीडीयू जंक्शन के यार्ड में पूर्वी छोर पर स्थित फ्लाईओवर केबिन में यह 23 रुट की क्षमता वाला नया इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम डीडीयू जंक्शन से गंजख्वाजा के बीच ग्रैंड कॉर्ड सेक्शन पर ट्रेनों का आवागमन और सुचारू करने के साथ.साथ समग्र रूप में डीडीयू मंडल में रेल परिचालन क्षमता में वृद्धि में सहायक होगा। यह नया सिस्टम सभी आधुनिक सिगनलिंग सेफ्ट सेट जैसे आईपीएस, यूएफएसबीआई, डॉटा लॉगर आदि सहित विभिन्न अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है।