चकिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने शहीद आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविन्द्र जायसवाल ने गुरुवार को शहीद के चकिया स्थित आवास पर गए और श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने सैल्यूट करते हुए शहीद के परिजनों को भरोसा दिलाया कि इस घड़ी में सरकार उनके साथ खड़ी है। सरकार की घोषणा के अनुसार उन्होंने परिजनों को 50 लाख का चेक उपलब्ध कराया। उन्होंने परिजनों को हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने मौके पर मौजूद जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की घोषणा के अनुरूप शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित करायी जाय। असम में उग्रवादी हमले में शहीद आलोक राव का शव वाराणसी से सीधे गोरखा ट्रेनिंग सेंटर वाराणसी के वाहन पर सीआरपीएफ गु्रप सेंटर के मुख्य द्वार पर पहुंचा जहां अनेक जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और सामान्य जनता ने शव यात्रा की अगवानी की। इस दौरान वंदे मातरम भारत माता की जय आलोक अमर रहे के नारे लगाए जा रहे थे। शव यात्रा की अगवानी करते हुए दर्जनों युवक कड़ी धूप में 25 मीटर लंबा तिरंगा लेकर शवयात्रा के आगे चल रहे थे। शव यात्रा के सोनहुल गु्रप से घर पहुंचते ही समूचा वातावरण गम और आक्रोश में डूब गया। और लोगों ने जवान को शहीद करने वाले संगठन के विरुद्ध भी नारेबाजी की।