चंदौली। नेता जी मुलायम सिंह यादव के निधन पर माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा राजेन्द्र प्रताप सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि आज हम सभी की उम्मीद विशेष रुप से शिक्षा विभाग के लिए भगवान के रुप में विश्वसनीय एक मददगार को हमने खो दिया है। उन्होंने वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों व कर्मचारियों को जीवन यापन के लिए यथोचित सम्मान दिलाने का आश्वासन दिया था। ऐसे में उनके निधन से हम सब के उम्मीदों पर एक तरह से पानी फिर गया है। उन्होंने कहा कि आदणीय नेता जी अब इस दुनिया में नहीं रहे, यह जानकारी मिलते ही आत्मा को झकझोर कर रख दिया। माननीय मुलायम सिंह यादव जी वर्ष १९९१ में मां खण्डवारी देवी इंटर कालेज परिसर में आये थे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों को शिक्षित करने का आशीर्वाद दिया था।