चहनियां। ग्रामीण अंचल में बिकास की नई इबारत लिखने के लिए समर्पित ब्लाक प्रमुख अरूण जायसवाल गुरूवार को अपने आवास पर ग्राम पंचायत अधिकारियों संग बैठक करके कार्य योजना तैयार करते हुए उसके अनुसार कार्य धरातल पर उतारने के लिए घंटो मन्थन किया। ब्लाक प्रमुख निर्वाचित होने के बाद से लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की किरण पहुंचाने के लिए गांव गांव घुमकर लोगों की समस्याओं से अवगत होने के बाद ब्लाक निधि में आवंटित धन के सापेक्ष जरूरी कार्यों को कराने के लिए तैयार कार्य योजनाओं पर विस्तार से चर्चा करने के लिए गुरूवार को अपने आवास पर ग्राम पंचायत अधिकारियों संग मैराथन बैठक कर मन्थन किया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल ने उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारियों से कहा कि पूरानी सोच और कार्य पद्धति को छोड़ते हुए हमें नयी सोच नयी नीति के साथ विकास की नई इबारत लिखना जिससे ब्लाक का कोई गांव विकास की किरण से अछूता नही रहे। उन्होंने इस दौरान ब्लाक चहनियां के चतुर्दिक विकास के लिए अपनी कटिबद्धता दोहराई। बैठक में मुख्य रूप से नित्यानन्द सिंह, रूस्तम अली, हवलदार यादव, धर्मेंद्र सिंह, केसरी यादव, आनन्द कुमार सहित सभी ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी उपस्थित रहे।