चंदौली। जल शक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग कि नहरों पर 25050 पुल.पुलिया के जीर्णोद्धार एवं नव निर्माण के महाभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया जिसमें जनपद चंदौली के 171 पुल-पुलियों का जीर्णोद्धार तथा 11 पुल.पुलियों के नव निर्माण का शुभारम्भ मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। जिलाधिकारी संजीव सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण एवं अधिशासी अभियंता सिंचाई द्वारा एन0आई0सी0 चंदौली में मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण को देखा गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों प्रयागराज, प्रतापगढ़, अयोध्या, आगरा, जालौन, रामपुर, मथुरा, बिजनौर, बलिया, सिद्धार्थ नगर आदि जनपदों से संवाद किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि पिछले कई दशक में पुल.पुलियों एवं नहरो के मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है। जर्जर हो गई थी कई जगह लोगों ने इसे तोड़वा दिया था। उन्होंने बताया कि आज मुझे यह प्रसन्नता हो रही है कि 21542 पुल पुलियो के मरम्मत एवं जीर्णोद्धार का कार्य 3508 पुल-पुलिया के पुनर्निर्माण का कार्य आज इस महाअभियान के साथ यहां प्रारंभ हो रहा है इसके लिए हमने विगत वर्ष बजट में पैसे की व्यवस्था की थी एवं नए बजट में भी इसकी व्यवस्था की है। कही भी पैसे की कमी के कारण आम नागरिक के जीवन में सरलीकरण में और उनके कार्यो को सहज करने में अड़चन ना आ पाए। उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि उत्तर प्रदेश का जो भौगोलिक क्षेत्रफल है लगभग 241 लाख हेक्टेयर का है इसमें से कृषि योग्य भूमि 188 लाख हेक्टेयर है और उसमें भी सिंचाई के क्षमता का सृजन 120 लाख हेक्टेयर की सिंचाई की क्षमता हम लोगों ने प्रदेश के अंदर उपलब्ध कराई है। मुख्यमंत्री ने बताया कि इतनी पुरानी.पुरानी नहरो का कभी भी मरम्मत नही हुआ। आबादी बढ़ती गई आवागमन बढ़ता गया साधन बढ़ते गए लेकिन कभी भी उस दिशा में किसी ने प्रयास नही किया। लेकिन हम 25050 पुल पुलियों के नवनिर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य अभियान चलाकर प्रारंभ कर रहे हैं। यह हम सबके लिए बहुत ही प्रसन्नता का विषय है।
Related Articles
चंदौली। तहसील में नहीं बैठ रहे अधिकारी, दाखिल खारिज की कार्रवाई लम्बित
Post Views: 424 चंदौली। मुख्यालय निर्माण संघर्ष समिति की बैठक बिलारीडीह स्थित मुगलसराय तहसील में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के प्रभारी वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने कहा कि मुगलसराय तहसील में नियमित रूप से न तो एस०डी०एम० बैठ रहे हैं न ही तहसीलदार बैठ रहे हैं और न ही नायब […]
SA vs AUS 2023: साउथ अफ्रीका के वर्ल्ड कप खेलने की उम्मीदों को लग सकता है झटका,
Post Views: 515 नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज को कैंसिल कर दिया है। यह सीरीज अगले साल 12 जनवरी से 17 जनवरी के बीच खेला जाना था। साउथ अफ्रीका के इस फैसले की जानकारी क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से साझा की गई है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की तरफ से कहा […]
रसोई गैस की कीमत में प्रति सिलिंडर 15 रुपये की वृद्धि
Post Views: 486 नयी दिल्ली, छह अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईंधन की कीमतों में तेजी के मद्देनजर बुधवार को रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गयी जबकि पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गयीं। सब्सिडी वाले और गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमतें बढ़ायी गयी […]