Uncategorized

चंदौली। ५ जुलाई से अभियान चलाकर कराये पौधरोपण


सकलडीहा। स्थानीय विकास खंड कार्यालय में मंगलवार को ज्वाईंट मजिस्ट्रेट व प्रभारी बीडीओ ने समीक्षा बैठक किया। उन्होंने ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को पात्र ब्यक्तियो तक हरहाल में पहुचाने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। जिसमे पौधरोपण सहित मनरेगा, सामुदायिक शौचालय, मिनी सचिवालय व आवास को समय पर पूरा कराने को कहा। जिला प्रशासन योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर है उसी क्रम में ज्वाईंट मजिस्ट्रेट राम्या आर ने ब्लाक के सभी सचिव, तकनीकी सहायक, रोजगार सेवको के साथ बैठक कर संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि विकास खण्ड के सभी गांवों में पौधरोपण कराया जाना हैं। सभी लोग समय से पौधों का उठान कर ले ताकि 5 जुलाई को हर गाँवो में लगभग 1500 पौधें लगाने है। गाँवो में मिनी सचिवालय, सामुदायिक शौचालय में भूमि विवाद की समस्या पर राजस्व टीम को लेकर सरकारी जमीन को चिन्हित कराते हुए निर्माण कार्य कराये। मनरेगा मजदूरों को उनके तय दिनों तक काम उपलब्ध कराने पर बल दिया। साथ ही कहा कि पात्र लाभार्थियो का चयन कर आवास के लक्ष्य को पूरा करे। बैठक में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, सहायक लेखाकार विजय शंकर, एडीओ कॉपरेटिव अभिषेक सिंह, जेईएमआई जगदीश प्रसाद, सचिव पवन दुबे, राम सिंह, मनोज सिंह, गणेश अहीर, महेंद्र यादव, संजय यादव, जितेंद्र यादव, सुभाष भारती, अरविंद गौतम, रणजीत सिंह, शशिकांत भारती सहित सभी टी और रोजगार सेवक मौजूद रहे।