कमालपुर। स्थानीय कस्बा क्षेत्र मे प्रगतिशील मानव समाजपार्टी के तत्वाधान में विधानसभा सैयदराजा ब्लॉक धानापुर में मोटरसाइकिल जुलूस कमालपुर कार्यालय से महूजी व महूजी से धानापुर होते हुए वापस कमालपुर कार्यालय पहुँची जिसमे सैकड़ो की संख्या में बाइक सवार शामिल थे। जुलूस को प्रगतिशील मानव समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सीताराम बिंद द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया। तथा इसका समापन जिलाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद ने पार्टी कार्यालय में किया। राष्ट्रीय महासचिव सीताराम बिन्द ने कहा कि पार्टी आने वाले समय में विधानसभा में अधिक से अधिक सीट जीत कर पार्टी का जनाधार बढ़ाने का कार्य करेगी। बिन्द समाज समाज के पिछले पंक्ति में खड़ा मजबूत और मेहनतकश है जो अपना प्रतिनिधित्व विधानसभा में करने के लिए कमर कस चुका है। यही नहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी अधिक से अधिक प्रत्याशी उतारने का कार्य करेंगी। बाइक सवार में मुख्य रूप से महेंद्र प्रताप बिंद, रामदुलारे यादव वर्मन यादव, अशोक यादव, डा0 ओमप्रकाश गुप्ता, प्रेम पासवान, प्रेम गुप्ता, हीरावती देवी, संजीव यादव व आदि पदाधिकारी एवं अन्य लोग भी जुलूस में शामिल थे।