Uncategorized

चंदौली I भुगतान के लिए रोजगार सेवकों ने किया प्रदर्शन


सकलडीहा। उत्तर प्रदेश रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष भवेश त्रिपाठी के नेतृत्व में शनिवार को ब्लॉक मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन हुआ। रोजगार सेवक संघ ने आरोप लगाया कि मनरेगा अन्र्तगत कराये गये कार्यो का भुगतान नही होने से रोजगार सेवकों के साथ दुव्र्यवहार हो रहा है। आक्रोशित रोजगार सेवक संघ भुगतान होने तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया। प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद विकास कार्य को पूरा कराने के लिये ब्लॉक के रोजगार सेवक सहित अन्य की जिम्मेदारी बढ़ गयी है। रोजगार सेवक द्वारा मस्टर रोल से लेकर मजदूरों को रोजगार बिल्िंडग मटेरियल की सामाग्री आदि की व्यवस्था कराना पड़ रहा है। शासन के निर्देश पर मनरेगा के तहत आगनबाड़ी, पंचायत भवन, वर्मी कम्पोस्ट, नडेफ, काउसेड, इंटर लॉकिंग, खंडजा निर्माण आदि कार्य के लिये जोर दिया जा रहा है। कार्य को कराने के बाद मजदूरों को मजदूरी और बिल्िंडग मटेरियल दुकानदारों का भुगतान नही होने पर रोज रोजगार सेवकों के साथ दुव्र्यवहार हो रहा है। शिकायत के बाद भी बीडीओ द्वारा भुगतान को लेकर टाल मटोल किया जा रहा है। रोजगार सेवकों ने भुगतान होने तक कार्य बहिष्कार की चेतावनी दिया। इस मौके पर विरोध जताने वालों में हरेराम, संतोष कुमार, शांति सिंह, मनीष पांडेय, हैदर अली, ममता, दिलीप गुप्ता, चन्द्रकला,होरीलाल, राजाराम सहित अन्य मौजूद रहे।