Latest News महाराष्ट्र

चक्रवाती तूफान तौकते के कारण मुंबई ठप, हवाई अड्डा बंद, 3 उड़ानें डायवर्ट


  • भयंकर चक्रवात तौकते से उत्पन्न खतरों के कारण सोमवार को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक के लिए सभी परिचालन बंद कर दिए हैं।

इससे निजी एयरलाइनों की कम से कम 3 इन-बाउंड उड़ानें कम अशांत स्थानों पर डायवर्ट की गईं। एक स्पाइसजेट सेवा को सूरत के लिए डायवर्ट किया गया। एक इंडिगो की फ्लाइट लखनऊ लौट आई है जबकि एक अन्य इंडिगो सेवा को हैदराबाद के लिए डायवर्ट किया गया है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि चक्रवात तौकते पर अलर्ट के मद्देनजर सीएसएमआईए को बंद करने की जरूरत थी। वर्तमान में मुंबई से 75-85 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गुजर रहा तूफान दक्षिण गुजरात की ओर बढ़ रहा है।