चंदौली

चदौली। रासेयो का एक दिवसीय शिविर सम्पन्न


चहनियां। जटाधारी महाविद्यालय मारूफपुर में गुरूवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय द्वितीय शिविर आयोजित हुआ। जिसमें शिविरार्थियों ने विद्यालय परिसर सहित आसपास के मलिन बस्तियों में साफ सफाई किया साथ ही जन जागरूकता हेतु हाथ में नारे लिखे तख्तियां लेकर मारूफपुर, नदेसर, मझिलेपुर गांव होते हुए रैली भी निकाली। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर अनिल सिंह ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व धूप दीप प्रज्जवलित करके किया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित शिविरार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आम जनमानस को उनके कत्र्तव्यों व अधिकारों के प्रति जागरूक करना भी देश के नवजवानों का महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने कहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी का देश की स्वच्छता के लिए चलाया गया अभियान स्वच्छ भारत सुन्दर भारत हम सब के द्वारा ईमानदारी से किये गये प्रयास के बाद ही सार्थक होगा। इस दौरान मुख्य रूप से राजेश कुमार शर्मा, डा0 मुदिता श्रीवास्तव, बाबूराम मौर्य, रविन्द्र कुमार, नितेश सिंह, महेश सिंह, सद्दाम हुसैन, रविकांत यादव, अरुण कुमार यादव, शुभम यादव, संदीप यादव, विकाश ओझा, रोशनी, चांदनी, तनुश्री वर्मा, अर्पिता, चंदन गुप्ता, रवि, काजल यादव, ईशा पाठक, अखिलेश यादव, आस्था मिश्रा, आयशा, छाया, शिवानी यादव, आकांक्षा, आंचल आदि उपस्थित रहे।