सकलडीहा। सीओ और कोतवाली पुलिस द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ किये गये दुव्र्यवहार का मामला तूल पकडऩे लगा है। शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम डा० संजीव कुमार कार्यकर्ताओं का पत्रक लेकर बैरंग लौट गये। इस दौरान कई पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गुरूवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ सीओ और कोतवाली पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी एबीवीपी कार्यकर्ता सीओ और कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सीओ द्वारा दुव्र्यवहार करने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा बचाया जा रहा है। आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने चेताया कि सीओ और कोतवाली पुलिस व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम डा० संजीव कुमार धरनारत कार्यकर्ताओं को पुन: समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं पर मांगों को लेकर अड़े रहने पर बैरंग लौट गये।
Related Articles
चंदौली।शिक्षक हितों पर नजरे इनायत करें योगी सरकार: डा० राजेन्द्र
Post Views: 432 चहनिया। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रताप सिंह ने प्रदेश सरकार द्वारा वित्तविहीन शिक्षकों के साथ किये जा रहे सौतेले व्यवहार को लेकर रोष प्रकट किया है। अपने बयान में उन्होंने कहा कि विगत डेढ़ साल से प्राईवेट स्कूल बंद है जिनके शिक्षक व कर्मचारी भूखमरी के […]
चंदौली।वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
Post Views: 470 मुगलसराय। लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय दीनदयाल उपाध्याय नगर में शुक्रवार को वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रतिस्पर्धा की भावना से हम सभी में चुनौतियों से निपटने का गुण विकसित होता है। मैदान में रहने से मिट्टी से […]
चंदौली।चुनाव में दारु और टोकन बांटने वाले लोगों को करें चिन्हित:एसपी
Post Views: 489 सकलडीहा। कोरोना महामारी और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार देर शाम कोतवाली में अवांछनीय तत्वों के बारे में गुप्त सूचना के बारे में जानकारी लिया। हर हाल में दारू और टोकन बांटने वाले करिंदों को चिन्हित कर जेल भेजने का सख्त निर्देश […]