चंदौली

चन्दौली।कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे एबीवीपी कार्यकर्ता


सकलडीहा। सीओ और कोतवाली पुलिस द्वारा एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ किये गये दुव्र्यवहार का मामला तूल पकडऩे लगा है। शुक्रवार को एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने पुलिस और कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम डा० संजीव कुमार कार्यकर्ताओं का पत्रक लेकर बैरंग लौट गये। इस दौरान कई पूर्व जिलाध्यक्ष सहित कई भाजपा नेता भी मौजूद रहे। गुरूवार को कॉलेज प्रशासन के खिलाफ विरोध कर रहे एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ सीओ और कोतवाली पुलिस द्वारा बलपूर्वक कार्रवाई को लेकर आक्रोश है। शुक्रवार को दूसरे दिन भी एबीवीपी कार्यकर्ता सीओ और कोतवाली पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी करते रहे। इस दौरान वक्ताओं ने आरोप लगाया कि एबीवीपी कार्यकर्ताओं को सीओ द्वारा दुव्र्यवहार करने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा बचाया जा रहा है। आक्रोशित एबीवीपी कार्यकर्ताओ ने चेताया कि सीओ और कोतवाली पुलिस व कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर पहुंचे एसडीएम डा० संजीव कुमार धरनारत कार्यकर्ताओं को पुन: समझाने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं पर मांगों को लेकर अड़े रहने पर बैरंग लौट गये।