सकलडीहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये किये गये नामांकन पत्रों की जांच शुक्रवार से शुरू हो गयी है। वही नामांकन पत्रों की जांच शुरू होते ही खारिज हो जाने के डर से प्रत्याशियो की धड़कने बढ़ गयी है। सुबह से ही प्रत्याशी अपने नामांकन पत्रों की जांच में जुटे रहे। विकास खंड कार्यालय में दो दिनों में कुल प्रधान सहित अन्य पदों पर 2631 नामांकन हुआ है। जिसमें 773 प्रधान पद के लिये नामांकन किया गया है। 671 क्षेत्र पंचायत सदस्य बीडीसी के लिये नामाकन दाखिल किया गया है। वही 1187 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये नामांकन किया गया है। ग्राम पंचायत सदस्य के लिये कुल 1328 पद सृजित है। 141 पद पर ग्राम पंचायत सदस्य के पद पर नामांकन नही हो पाया है। जबकि 960 ग्राम प्रधान और 774 क्षेत्र पंचायत और 1488 ग्राम पंचायत सदस्य के लिये नामांकन पत्र खरीदा गया था। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि 16 और 17 अप्रैल को नामांकन किये गये पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवारों को न्याय पंचायत स्तर पर बुलाया गया है। कुछ कमी होने पर सुधार किया जा रहा है। उम्मीदवारों द्वारा जरूरी साक्ष्य उपलब्ध नही करने पर नामांकन खारिज कर दिया जायेगा। इस मौके पर एआरओ पंकज, राजेश सिंह, अभिषेक सिंह, संजीव सिंह, दुर्गेश सिंह, रणजीत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। नाग पंचमी: अखाड़े में पहलवानों ने की जोर आजमाईश
Post Views: 363 चंदौली। जनपद में नाग पंचमी का पर्व विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ेंमंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। नाग पंचमी पर सुबह से ही घरों की साफ-सफाई शुरु हो गयी थी जिसके बाद लोगों ने स्नान कर घरों व मंदिरों में दूध लावा चढ़ाया। इसके बाद घर में बने विभिन्न व्यंजनों का […]
चंदौली। बारिश से मंडी में रखा गेहूं हुआ बर्बाद
Post Views: 590 चंदौली। मुसलाधार हुई बारिश से क्षेत्र के माधोपुर स्थित नवीन मंडी में रखा गेहूं डूब गया। इस दौरान नवीन मंडी स्थल पर खरीद के लिए गेहूं को क्रय केन्द्र के बाहर रखे किसान अपनी.अपनी फसल को बचाने में जुट गए। लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि जमीन पर पड़ा गेहूं जलमग्न होकर […]
चंदौली।जरुरी कार्य से ही बाहर निकले:विरेन्द्र
Post Views: 543 सैयदराजा। शासनादेश के तहत चेयरमैन विरेन्द्र जायसवाल व अधिशासी अधिकारी धीरज कुमार सिंह पूरे नगर को सेनिटाईजर कराने का निर्देश अपने संबंधित कर्मचारियों को दिया। जिस पर सफाईकर्मी थाना परिसर, नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सहित पूरे नगर का टैंकर में सेनटाईनजर भरकर सेनेटाइज कराया। गलियों में सफाईकर्मी छोटे-छोटे मशीन से सेनेटाइज कर […]