सकलडीहा । विकासखण्ड के धूसखास न्याय पंचायत के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की संकुल स्तरीय बैठक प्राथमिक विद्यालय जलालपुर धमिना में हुई। इसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश राय ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया। इसमें निपुण भारत मिशन को सफल बनाने पर जोर दिया गया। इस मौके पर एसआरजी जयप्रकाश यादव, एआरपी परमानन्द, गजाला साहनी, सरोज राही, अवनीश यादव, दिनेश गौतम, चंद्रभूषण आदि लोग उपस्थित रहे। नियामताबाद प्र्रतिनिधि के अनुसार भविष्य में शिक्षा प्राप्त करने का आधार आधारभूत साक्षरता बनती है। इसी को ध्यान में रखते हुए निपुण लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें सभी शिक्षकों की भागीदारी जरूरी है। उक्त बातें खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज कुमार यादव ने ब्लॉक संसाधन केंद्र सभागार में मंगलवार को विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि तीसरी कक्षा के अंत तक छात्रों के विकास के लिए आधारभूत साक्षरता व संख्यात्मक ज्ञान को विकसित करने के लिए निपुण भारत मिशन योजना शुरू की गई है। बैठक में आगामी 12 दिसम्बर को होने वाली एनएटी परीक्षा की तैयारियों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर एसआरजी सुभाष सिंह यादव, जयप्रकाश यादव, अनिता कुमारी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली।बाल दिवस पर विद्यालयों विविध कार्यक्रम आयोजित
Post Views: 699 चंदौली। देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की जयंती सोमवार को बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान स्कूलों में विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने हुनर.कौशल का बखूबी प्रदर्शन किया। मुगलसराय कार्यालय अनुसार एक्सीलेंट बायो इंस्टीट्यूट में चाचा नेहरू का […]
चंदौली।डीएम ने बच्चों को खिलाया एल्बेंडाजॉल का टैबलेट
Post Views: 491 चंदौली। राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने बुधवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय नरसिंहपुर के स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजॉल का टैबलेट खिलाकर शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में एल्बेंडाजॉल का टेबलेट खिलाने के बाद […]
चंदौली।स्किल डेवलपमेंट का कार्यशाला आयोजित
Post Views: 663 चहनियां। जवाहर नवोदय विद्यालय बैराठ चन्दौली में प्रधानाचार्य अंशुमान सिंह के मार्गदर्शन में शनिवार को जीवविज्ञान के छात्रों के लिए स्किल डेवेलपमेंट तथा मेंटल हेल्थ वेलनेस आभासी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जवाहर नवोदय विद्यालय प्रतापगढ़, जवाहर नवोदय विद्यालय शहडोल, जवाहर नवोदय विद्यालय चित्रकूट, जवाहर नवोदय विद्यालय सोनभद्र के बच्चों ने […]