चंदौली

चन्दौली।बहनों को रक्षाबंधन का शिद्दत से रहती है प्रतीक्षा : गार्गी


चन्दौली। रक्षाबंधन पर्व पर जनप्रतिनिधि भी राखी बंधवाने में पीछे नहीं रहे। इस क्रम में सपा महिला जिलाध्यक्ष गार्गी पटेल द्वारा मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के परोरवां गांव निवासी व लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के भावी प्रत्याशी राकेश यादव के घर पहुंच उन्हें राखी बांधी। इस अवसर पर उन्होंने छात्रसंघ अध्यक्ष के दीर्घायु होने सहित उनकी मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि बहनें रक्षाबंधन जैसे पवित्र पर्व पर भाईयों को रक्षा सूत्र बांध आदिकाल से चली आ रही परम्परा का निर्वहन करती आ रही हैं । और भाई भी अपने दायित्व का संकल्प लेते हैं । उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व ऐसा पर्व है जो बहनो में आत्मविश्वास पैदा करता है की मेरी रक्षा के लिये मेरा भाई है। रक्षा पर्व समाज में आपसी सौहार्द कायम करता है। रक्षा बंधन जैसे पवित्र सूत्र का मुगलबादशाह हुमायूं ने भी सम्मान करते हुए चित्तौड़ की रानी कर्णावती का सुरक्षा कर पवित्र सूत्र का सम्मान रखा था और उन्हें अपनी बहन का दर्जा दिया था। कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भाई बहन के पवित्र रिश्ते को मधुर बनाये रखता है। बहनों व भाईयों का इस पर्व का शिद्दत से प्रतीक्षा रहती है।