चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा में पीडीडीयू नगर मुख्य मार्ग पर देशी शराब की दुकानों के इर्द गिर्द नशे में धुत होकर नशेड़ी आये दिन महिलाओं व छात्राओं संग छेडख़ानी व बदतमीजी करते है। पुलिस भी खुली छूट दे रखी है। इन शराब पीने वालों से आजिज आकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। चहनियां कस्बा में पीडीडीयू मुख्य मार्ग पर कस्बा के बीचों बीच देशी शराब की दुकान है । जंहा शराब की दुकान पर आये दिन दारू पीकर नशे में धुत होकर नशेड़ी आने जाने वाली महिलाओं संग बदतमीजी व छेडख़ानी करते है। आजिज आकर महिलाओं ने प्रदर्शन कर देशी शराब की दुकान कस्बा के बाहर कराने के लिए प्रदर्शन कर चेतावनी दिया। महिलाओं का आरोप है कि नशे में धुत नशेड़ी यही शराब ठिका पर बैठकर दारू पीते है। नशे में धुत होकर महिलाओं संग मदतमीजी व छेडख़ानी करते है। यही नही इस मार्ग पर कई कोचिंग संस्थान है जंहा छात्रायें भी पढऩे आती है। उनके साथ भी कभी दुपट्टा खींचते है तो कभी अश्लील शब्द का इस्तेमाल करते है। पुलिस इन लोगो पर कार्यवाही करने के बजाय मुख्य मार्ग पर शराब पीने के लिए खुली छूट दे रखी है। यदि शराब की दुकान कस्बा से बाहर नही हटायी गयी तो उग्र आंदोलन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालो में किरन देवी, पिंकी देवी, हीरावती देवी, राधिका देवी, सुशीला देवी, सरिता देवी, सोनी देवी, संगीता देवी, उमा देवी, उर्मिला देवी, आरती, दासी, पूजा, चिन्ता आदि महिलायें मौजूद थी ।