चन्दौली। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नियामताबाद ब्लाक परिसर में जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व विधायक रमेश जायसवाल की मौजूदगी में कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। मंत्रोच्चार के साथ 17 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम एवं 01 जोड़े का काजी ने निकाह कबूल करवाया। उपस्थित अतिथियों ने आशीर्वाद दिया और उनकी शादी को धूमधाम से संपन्न कराया। जिलाधिकारी श्रीमती ईशा दुहन व विधायक द्वारा सभी जोड़ों को प्रमाण पत्र सौंपा नव दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नव दम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सरकार द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम सराहनीय है। उक्त शादी से गरीब परिवारों को काफी राहत मिलती है। समाज में न जाने कितने बहन बेटियां होंगी जिनका आर्थिक समस्या के कारण शादी नहीं होती है। सरकार की पहल से दो परिवार में खुशी आती है। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी मुगलसराय, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।