चंदौली। देश के द्वितीय राष्ट्रपति व शिक्षक सर्व पल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन सोमवार को जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं व कोचिंग सेंटरों पर धूमधाम से मनाया गया। वही शिष्यों ने भी अपने गुरुओं का आर्शीवाद लेकर उनको उपहार भेंट किया। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज व बीएसएन इंग्लिश स्कूल दुलहीपुर के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया जिसमें डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला गया। तथा बच्चों द्वारा केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधा कृष्णन जी का जन्मदिन मनाया गया। जिसमें विद्यालय के सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे। संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य एलजे दुबे ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन अवधेश उपाध्याय ने किया। चहनियां प्रतिनिधि के अनुसार भारत देश के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सरस्वती के मानस पुत्र डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पर पूरे क्षेत्र में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यालयों में खास सजावट के साथ साथ केक काटा गया और डाक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। शिक्षक दिवस के अवसर पर आदर्श मां गायत्री बाल विद्या मंदिर एवं जूनियर हाईस्कूल में प्रधानाध्यापक दुर्गेश पांडेय ने डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया और केक काटा। इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं के बीच राधाकृष्णन के कृतित्व व व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा किया। छात्र छात्राओं ने शिक्षकों को उपहार भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान मुख्य रूप से अरविन्द यादव, गीता मौया, देवीशंकर पांडेय, संजीव त्रिपाठी, शैलेष श्रीवास्तव, अतुल यादव, माया यादव, बन्टी मौर्य उपस्थित रहे। राहुल इन्टरनेशनल पब्लिक स्कूल महुअरकला में प्रबन्धक आनन्द तिवारी सोनू व प्रिंसिपल बृजेश कुमार सिंह ने केक काटकर डाक्टर राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण करके बच्चों को सम्बोधित किया। मारूफपुर स्थित जटाधारी महाविद्यालय में निदेशक डॉक्टर शिवप्रकाश सिंह व प्रिंसिपल डाक्टर अनिल सिंह व जटाधारी इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य सत्यनारायण यादव ने डाक्टर सर्वपल्ली के तैल्य चित्र पर माल्यार्पण करके उनके व्यक्तित्व व कृतित्व को याद किया। सैयदराजा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को डाक्टर भीम राव अम्बेडकर इण्टर कालेज काजीपुर सैयदराजा पर शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चो ने केक काटकर गुरु से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम प्रिसिंपल गंगा राम यादव ने भारत रत्न डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यर्पण कर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु का महत्व आदि काल से चली आ रही है। शिक्षक अपने छात्र के जीवन मे व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करता है। इस अवसर पर दिग्विजय सिंह, लाल चंद प्रसाद, रामबली, कोच जंग बहादुर, नितिष, शिवम विश्वकर्मा, रणविजय सिंह इत्यादि उपस्थित रहे। वही राजकीय महिला महाविद्यालय सैयदराजा के सभागार में भारत के द्वितीय राष्ट्रपति एवं महान दार्शनिक सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन शिक्षक दिवस के रुप में मनाया गया। सर्वप्रथम सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर प्राचार्य डा ओमप्रकाश एवं प्रध्यापकों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई तत्पश्चात इतिहास के प्रोफेसर डॉ अनुराग द्वारा राधाकृष्णन की जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्राओं द्वारा बैज अलंकार कर प्राचार्य सहित सभी प्राध्यापकों को सम्मानित किया गया। बैज अलंकरण के बाद नई शिक्षा नीति में परिकल्पित शिक्षक की भूमिका विषयक पर अभिभाषण करते हुए मुख्य वक्ता डॉ रवि प्रकाश प्रोफ़ेसर समाजशास्त्र ने बताया कि नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शिक्षक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। शिक्षक को मैटर की भूमिका निभानी होगी। अपने अध्यक्षता में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि आचार्य चाणक्य रविंद्र नाथ टैगोर, राधा कृष्ण परमहंस की परंपरा सुयोग्य उत्तराधिकारी सर्वपल्ली राधा कृष्णन थे। धन्यवाद ज्ञापन डा अभय राज यादव ने किया संचालन डा सर्वेशतिवारी न ेकिया। इस अवसर पर डॉक्टर नरेंद्र प्रताप गुप्ता, डॉ हेमंत कुमार निराला, डॉ सुनील कुमार, डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, शिव शंकर, राजन पांडेय सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को कस्बा स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय धानापुर पर शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चो ने केक काटकर गुरु से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सर्वप्रथम नोडल शिक्षक संकुल जैद अहमद खान ने भारत रत्न डॉ0 राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उक्त अवसर पर उन्होंने कहा कि गुरु का महत्व आदि काल से चली आ रही है। शिक्षक अपने छात्र के जीवन मे व्याप्त अंधकार को दूर कर प्रकाश की ओर ले जाने का कार्य करता है। उनकी इच्छा रही कि मेरा जन्म शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाय। अपने जीवनकाल में एक शिक्षक सैकड़ो छात्रों का जीवन संवारता है। आगे उन्होंने कहा कि विश्व के देशों में विभिन्न दिवस को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर लालसा देवी, रेखा सिंह, अभिमन्यु सिंह, अफसान बेगम, सोनू भारती, जनार्दन पांडेय इत्यादि उपस्थित रहे। इसी प्रकार क्षेत्र के इंटरमीडिएट कालेज धराव, अमर वीर इंटर कालेज धानापुर, जनता जनार्दन इंटर कॉलेज डबारिया, बसंत राम नगीना पी जी कालेज धराव सहित अन्य स्कूल कालेजों में शिक्षक दिवस मनाया गया। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार पीजी कालेज में सोमवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजल्वित कर किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने महान शिक्षाविद व भारत रत्न डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर विस्तार से चर्चा किया। मुख्य अतिथि हिंदी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष संत कुमार त्रिपाठी ने कहा कि भारतीय सस्कृत के संवाहक व देश मे शिक्षा की अलख जगाने वाले डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्ण को कभी भुलाया नही जा सकता। शिक्षा के क्षेत्र में किये गए उनके प्रयास सदा जीवंत रहेंगे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० प्रदीप कुमार पांडेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं को डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन को आदर्श मानकर उनके जीवन से सीखने की जरूरत है। ऐसा करने से हम एक बेहतर और संवेदनशील इंसान बन सकते है। विशिष्ट अतिथि प्रो० प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक अध्यापन के साथ छात्रों के सर्वागीण विकास पर भी ध्यान दे। इस अवसर पर प्रो० उदय शंकर झा, प्रो० इंद्रदेव सिंह, प्रो० शमीम राइन, प्रो० महेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राजेश यादव, डा० अजय सिंह यादव, डॉ इंद्रजीत सिंह, डॉ० दयाशंकर सिंह यादव, अजय कुमार यादव, संदीप सिंह, श्री श्याम लाल सिंह यादव, डॉ० सीता मिश्रा, वंदना, डॉ० पवन कुमार, प्रमोद कुमार पांडेय, डॉ० योगेंद्र तिवारी, डा० प्रीतम उपाध्याय, डा० मनीष श्रीवास्तव, डॉ मनीष राय, धर्मेंद्र, शुभम, बृजेश सहित अन्य शिक्षक व छात्र.छात्राए मौजूद रहे। इलिया प्रतिनिधि के अनुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदूपुर, कम्पोजिट विद्यालय उसरी, बेलावर, प्राथमिक विद्यालय मगरौर, कनेरा में पूर्व राष्ट्रपति के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर केक काटा गया। तथा मिष्ठान का वितरण किया गया। शिक्षकों के संग बच्चों ने शिक्षक दिवस को खुशियों के बीच धूमधाम से मनाया। वहीं अपने गुरुजनों को गुरु शिष्य की परंपरा के तहत उपहार भी दिए। कनेरा के प्रधानाध्यापक विमला देवी ने कहा कि आज का दिन शिक्षकों और शिष्यों के लिए महान दिन है। गुरु के बताए रास्ते पर चलकर शिष्य बड़ी से बड़ी उपलब्धियां हासिल करने में कामयाब होता है। इस अवसर पर उषा सिंह, संतोष त्रिपाठी, भोलानाथ, राजेश यादव, अभय, कमलेश, रामजनम आदि शिक्षक उपस्थित रहे।