चंदौली

चन्दौली।देश, समाज के विकास में आज की महत्वपूर्ण भूमिका


चंदौली। वाराणसी से प्रकाशित हिन्दी दैनिक आज के १०२ वर्ष पूरे होने पर व्यूरो कार्यालय एलबीएस कटरा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम मां सरस्वती व देश के द्वितिय राष्ट्रपति डा० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर मात्यार्पण कर उन्हे नमन किया गया। इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए लालबहादुर शास्त्री पीजी कालेज के प्राचार्य प्रो० डा० उदयन मिश्र ने कहा कि देश व समाज के विकास में समाचार पत्रों की भूमिका सदैव ही महत्वपूर्ण रही है। हिन्दी दैनिक आज आजादी के समय से अपनी इस भूमिका को बखूबी निभाता चला आ रहा है। आगे भी आशा है कि इसी तरह निरंतर प्रगति के पथ पर चलते हुए समाज व देश हित में विचारों को प्रकाशित करता रहेगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रबन्धक राजेश तिवारी ने कहा कि आज अखबार ने कई शब्दों को जन्म देकर हिन्दी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी महती भूमिका निभाया है। आज अखबार के माध्यम से अनेकों देश के प्रतिष्ठि लोगों ने अपने विचारों को व्यक्त किया है। जिनकी सूची बहुत ही लम्बी है। जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र नाथ पाल ने कहा कि समाचार पत्रों का महत्व पहले भी था, आज भी है और आगे भी रहेगा। वरिष्ठ अधिवक्ता समरनाथ सिंह यादव व मुकेश कुमार ने भी समाचार पत्रों का समाज व देश के योगदान पर प्रकाश डाला। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व प्रधान व सयूस के पूर्व राष्ट्रीय सचिव डी एन यादव ने की। इस अवसर पर गनपत राय, एखलाक अहमद, ओमकार यादव, अमित पाण्डेय, पन्ना लाल मिश्र, शंकर गुप्ता, अवधेश राय, रमेश यादव, दुर्गेश पाण्डेय, ज्ञानेन्द्र सिंह, गुरूचरन सिंह चौहान, कालीदास, नागेन्द्र, धमेन्द्र प्रजापति आदि लोग उपस्थित थे। आभार व्यूरो चीफ एसएसपी तिवारी ने किया।