चंदौली

चंदौली।प्रदेश को बिना भेदभाव के मिल रहा योजनाओं का लाभ:सीएम


सैयदराजा। मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ का बुधवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 274 करोड़ की लागत से नौबतपुर में निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास एवं 529 करोड़ लागत की 144 विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास बटन दबाकर किया गया। सैयदाराजा में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास सम्बधि अवधारणा को चरितार्थ करते हुये विकास के नये आयाम स्थापित किये है। प्रदेश का चंहुमुखी विकास तेजी से हो रहा है। सरकार गरीबों को स्वच्छ शौचालय, उज्जवला योजना, आवास, निशुल्क राशन आदि का लाभ पारदर्शी तरीके से उपलब्ध करा रही है। उन्होनें कहा कि प्रदेश की सीमा पर निर्मित होने वाले मेडिकल कालेज के निर्माण से जनपद चन्दौली के साथ ही बिहार की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का पूरा लाभ मिलेगा। यह मेडिकल कालेज विशेषज्ञ चिकित्सकों व अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। उन्होनें कहा कि चन्दौली मेडिकल कालेज में लखनऊ, दिल्ली आदि बड़े शहरों जैसी बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। जिससे चन्दौली, गाजीपुर व आस-पास के जनपदों सहित पश्चिमी बिहार की जनता को इसका लाभ मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान मंत्री भारी उद्योग, भारत सरकार डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि सोच ईमानदार, काम दमदार की सोच के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास का कार्य कर रही है। उन्होनें कहा कि जनपद में निर्मित किये जाने वाले मेडिकल कालेज से पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार के लोगों को भी चिकित्सकीय लाभ मिल सकेगा। कार्यक्रम समापन पर विधायक सुशील सिंह ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि आज का इतिहासिक लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के विकास के लिए सकारात्मक सोच की देन है। कार्य के सम्पन्न होने पर जनपद विकास में शिखर पर होगा। इस दौरान चकिया विधायक शारदा प्रसाद, राबर्टसगंज सांसद पकौड़ी लाल कोल आदि रहे।